रामगढ़, मार्च 6 -- गिद्दी, निज प्रतिनिधि। सीबीआई की टीम ने विजीलेंस के साथ गुरुवार को गिद्दी ए कोलियरी परियोजना कार्यालय में औचक निरीक्षण किया। औचक निरीक्षण में सीबीआई के डीएसपी कुलदीप, इंसपेक्टर तपेश, विजीलेंस के अवनी नंदन, ज्ञानिश गौरव सहित 20 सदस्यीय टीम शामिल थी। टीम में शामिल सीबीआई के अधिकारियों ने गिद्दी ए परियोजना के पीओ कार्यालय के साथ साथ एसओएम कार्यालय का भी जांच किया। इस दौरान टीम में शामिल अधिकारियों ने लोकल सेल और पावर प्लांट के लिए ट्रांसपोर्टिंग में प्रति ट्रक अवैध वसूली और वसूल किए गए पैसे किसे-किसे बांटे जाते हैं के बारे में संबंधित अधिकारियों, कर्मियों और लिफ्टर से गहन पूछताछ किया। साथ ही संबंधित कागजात की जांच कर जब्त किए। टीम में शामिल अधिकारियों ने बताया सीबीआई को सूचना मिली कि गिद्दी ए कोलियरी परियोजना में लोकल सेल ...