नई दिल्ली, अगस्त 28 -- लखनऊ में सीबीआई ने केन्द्रीय नारकोटिक्स कार्यालय में देवा नर्सिंग होम के मालिक गयासुद्दीन से रिश्वत लेने में एक और नारकोटिक्स इंस्पेक्टर आदर्श योगी को बुधवार को गिरफ्तार कर लिया। इसके साथ ही दो बिचौलियो सुनील जायसवाल व संतोष जायसवाल को भी पकड़ा गया है। गयासुद्दीन के बयान में इन सबका नाम भी आया था। सीबीआई की रातभर पूछताछ में इनके खिलाफ कई साक्ष्य मिल गए थे। इसके बाद ही यह कार्रवाई हुई। इस प्रकरण में कई और लोगों की भूमिका खंगाली जा रही है। सीबीआई ने मंगलवार को महानगर स्थित केन्द्रीय नारकोटिक्स कार्यालय में गयासुद्दीन से रिश्वत लेने की सूचना पर छापा मारा था। इस दौरान ही नारकोटिक्स इंस्पेक्टर महिपाल, रवि रंजन के साथ ही गयासुद्दीन को गिरफ्तार कर लिया गया था। पड़ताल में पता चला कि इस रिश्वतखोरी में बिचौलिए सुनील जायसवाल व...