अमरोहा, जून 12 -- अमरोहा। घूसखोरी के मामले में सीबीआई की कार्रवाई के विरोध में जिला टैक्स बार एसोसिएशन के बैनर तले बुधवार को वकील हड़ताल पर रहे। न्यायिक कार्यों का बहिष्कार कर साथी की गिरफ्तारी का विरोध जताया। मामले में आर-पार की लड़ाई का ऐलान किया। गौरतलब है कि कारोबारी गौरव सिरोही की शिकायत पर सोमवार को अमरोहा पहुंची सीबीआई टीम ने शहर की आवास विकास कॉलोनी स्थित सीजीएसटी कार्यालय पर छापा मारा था। यहां से कर अधीक्षक निशान सिंह व टैक्स बार एसोसिएशन के सचिव अमित खंडेलवाल को टीम ने गौरव सिरोही से एक लाख रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगेहाथ गिरफ्तार किया था। मामले को लेकर मंगलवार को बुलाई गई जिला टैक्स बार एसोसिएशन की आपात बैठक में वकीलों ने सीबीआई की कार्रवाई का खुलकर विरोध जताया था। वकीलों ने शुरुआत में तीन दिन की हड़ताल करने का ऐलान किया था जि...