कोडरमा, जुलाई 22 -- कोडरमा, हमारे प्रतिनिधि। तिलैया थाना क्षेत्र के अड्डी बंगला निवासी सुषमा कुमारी से खुद को सीबीआई कस्टम अफसर (मुंबई) बताकर साइबर ठगों ने करीब 68 हजार रुपए की ठगी कर ली। पीड़िता ने 13 जुलाई 2025 की दोपहर आए कॉल से शुरू हुई इस ठगी का पूरा ब्योरा तिलैया थाने में लिखित आवेदन देकर दर्ज कराया है। पुलिस ने प्राथमिकी स्वीकार कर मामले की जांच शुरू कर दी है। कैसे हुआ पूरा घटनाक्रम: पीड़िता के बयान के अनुसार, 13 जुलाई की दोपहर उनके मोबाइल पर एक कॉल आया। कॉल करने वाले ने अपना परिचय सीबीआई कस्टम अफसर, मुंबई के रूप में दिया और दावा किया कि सुषमा कुमारी तथा उनके पति सुनील कुमार यादव के खिलाफ गंभीर शिकायत दर्ज है। आरोप लगाया गया कि यदि वे तत्काल सहयोग नहीं करतीं तो पुलिस टीम भेजकर दोनों की गिरफ्तारी की जाएगी। अचानक मिली इस धमकी से घबरा...