नई दिल्ली, मई 15 -- नई दिल्ली। राजधानी के हौज खास इलाके में 79 वर्षीय एक पूर्व स्वतंत्र महिला पत्रकार से जालसाजों के एक समूह ने फर्जी सीबीआई अधिकारी के बनकर गिरफ्तारी का डर दिखाते हुए 2.36 करोड़ रुपये की ठगी की है। आरोपियों ने पीड़िता को मनी लॉन्ड्रिंग के एक मामले में गिरफ्तार करने की धमकी दी। महिला की शिकायत पर इंटेलिजेंस फ्यूजन एंड स्ट्रैटेजिक ऑपरेशंस (आईएफएसओ) इकाई ने मामला दर्ज कर जांच आरंभ कर दी है। पीड़िता पूर्व स्वतंत्र पत्रकार हैं। इनके पति का निधन हो गया। महिला पिछले 25 वर्षों से अपनी दिव्यांग बेटी के साथ हौज खास में रह रही है। पीड़िता को जालसाजों ने सीबीआई के नाम का फर्जी वारंट भेज कर रुपये ट्रांसफर करवा लिए। पुलिस के अनुसार, महिला के पास राजीव रंजन, राहुल गुप्ता, राजीव सिन्हा और विजय नामक युवकों की कॉल आई। उन लोगों ने कथित तौर ...