फरीदाबाद, जून 28 -- फरीदाबाद, वरिष्ठ संवाददाता। साइबर ठग ने एक फैक्टरी कर्मी को सीबीआई अधिकारी बताकर उनके बैंक खाते की जांचकर कराने की कहकर अपने बैंक खाते में आठ लाख 22 हजार रुपये जमा करवा लिए। साइबर अपराध एनआईटी थाना पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस के मुताबिक , जवाहर कॉलोनी निवासी एक युवक के व्हाट्सऐप पर तीन मई को एक मैसेज आया था। उस मैसेज में साइबर ठग ने अपने आप को सीबीआई अधिकारी बताया था। कथित अधिकारी ने उनसे कहा था कि एक फ्रॉड के मामले की जांच के दौरान आपके बैंक खाते की भूमिका मिली है । आपके बैंक खाते की आरबीआई से जांच करवाई जाएगी। जांच होने तक आपको अपने बैंक खाते में जमा रकम को हमारे बैंक खाते में जमा करना होगा। आरोपी और साथियों ने पीड़ित को डराकर अपने बैंक खाते में आठ लाख 22 हजार रुपये जमा करवा लिए। जांच पूर...