नई दिल्ली, जुलाई 15 -- सीबीआई ने नगालैंड यूनिवर्सिटी में स्कूल ऑफ साइंसेज के डीन चितरंजन देब पर भ्रष्टाचार मामले में एफआईआर दर्ज की है। 12 जुलाई को सीबीआई द्वारा तीन अलग-अलग राज्यों में की गई छापेमारी के बाद यह मामला दर्ज किया है। छापेमारी में कई अहम दस्तावेज बरामद हुए थे। नगालैंड विश्वविद्यालय के वनस्पति विज्ञान विभाग के डीन और वरिष्ठ प्रोफेसर पर भ्रष्टाचार के अलावा अवैध गतिविधियों में शामिल होने के आरोप हैं। चितरंजन देब के खिलाफ भ्रष्टाचार का मामला दर्ज किया गया और मामले की जांच सीबीआई और एसीबी, गुवाहाटी को सौंपी गई। सीबीआई के मुताबिक, उन्होंने वैज्ञानिक उपकरण और अन्य सामग्रियों की पूर्ति के लिए रिश्वत लेकर पक्षपातपूर्ण तरीके से कुछ आदेश दिए थे। इससे कंपनियों को अनुचित लाभ पहुंचाया गया। सीबीआई का कहना है कि इससे नगालैंड विश्वविद्यालय को...