मुंगेर, मई 24 -- मुंगेर, निज संवाददाता । शहर के चौखंडी स्थित 30 एमएलडी क्षमता वाले ट्रीटमेंट प्लांट में शहर के शौचालयों का गंदा पानी ट्रीटमेंट होने के बाद फिलहाल पाइप के सहारे गंगा में प्रवाहित किया जा रहा है। जिसे अब उपयोग में लाने की योजना नगर निगम और शहर के प्रतिष्ठित औद्योगिक प्रतिष्ठान आईटीसी की ओर से तैयार की गई है। ट्रीटमेंट वाटर रियूज नीति पर आईटीसी और नगर निगम के बीच गुरुवार को सहमति बनी। सहमति के बाद अब नगर निगम ट्रीटमेंट प्लांट से निकलने वाले पानी को उपयोग करने के लिए कार्य योजना बना रहा है। कार्य योजना के तहत ट्रीटमेंट प्लांट के समीप ही पानी स्टोरेज प्लांट बनाया जाएगा। वाटर स्टोरेज प्लांट से पाइप बिछाकर पाइप के माध्यम से आईटीसी फैक्ट्री तक पहुंचाया जाएगा। इस पानी से आईटीसी फैक्ट्री को पानी की आपूर्ति सुचारू रूप से हो सकेगी। फै...