नई दिल्ली, जुलाई 23 -- टिम सीफर्ट के आक्रामक नाबाद अर्धशतक की बदौलत न्यूजीलैंड ने मंगलवार को त्रिकोणीय टी20 श्रृंखला में दक्षिण अफ्रीका को सात विकेट से हराया। सलामी बल्लेबाज सीफर्ट ने पहले ही ओवर में मिले जीवनदान का फायदा उठाते हुए 48 गेंदों पर नाबाद 66 रन बनाकर न्यूजीलैंड को चार ओवर बाकी रहते 135 रनों के लक्ष्य तक पहुंचा दिया। दक्षिण अफ्रीका को इससे पहले बल्लेबाजी क्रम में बदलाव करने का खामियाजा भुगतना पड़ा। कप्तान रस्सी वैन डेर डूसन (14) का पारी का आगाज करने का फैसला सही साबित नहीं हुआ और उनकी टीम आठ विकेट पर 134 रन ही बना सकी। रीजा हेंड्रिक्स 37 गेंदों पर 41 रन बनाकर शीर्ष स्कोरर रहे। जॉर्ज लिंडे ने नाबाद 23 रन बनाए। दोनों टीमें अब शनिवार को होने वाले फाइनल में फिर से भिड़ेंगी। उससे पहले बृहस्पतिवार को न्यूजीलैंड के सामने महत्वहीन मैच ...