हरदोई, जुलाई 24 -- हरदोई, संवाददाता। वन विभाग को सूचना देने के बाद कार्रवाई से पहले ही शिकारियों के बोरियों में इकट्ठा सीप को गर्रा नदी में बहाकर सबूत मिटाने के ग्रामीणों के आरोप से मामला तूल पकड़ने पर वन विभाग के जिम्मेदार अपनी गर्दन बचाने में जुट गए हैं। आनन-फानन में पकड़े गए युवक की निशानदेही पर अन्य 51 बोरी में सीप बरामद कर वन दरोगा ने लोनार थाने पर तहरीर दी है। सोमवार शाम हरपालपुर रेंज अंतर्गत भानापुर इलाके में गर्रा नदी से अवैध शिकार कर बोरियों में इकट्ठा की गई प्रतिबंधित सीप को नदी में बहाने के ग्रामीणों के आरोपों के बाद मामला तूल पकड़ गया। पूरे दिन चली धरपकड़ के बाद वन विभाग की टीम ने संभल के तकिया मंगल पुरवा निवासी रेहान को पकड़ कर उसकी निशानदेही पर 51 बोरियों में भरी सीप बरामद कर ली गई। रेंजर प्रत्यूष श्रीवास्तव ने बताया सीप सील...