गोंडा, जून 18 -- गोंडा, संवाददाता। शहर के श्री गांधी विद्यालय इंटर कॉलेज रेलवे कालोनी में बुधवार को अटल बिहारी बाजपेयी मेडिकल यूनिवर्सिटी की ओर से संयुक्त पैरामेडिकल प्रवेश परीक्षा (सीपेट) का आयोजन किया गया। परीक्षा के सिटी कोर्डिनेटर प्रो. जितेंद्र सिंह ने बताया कि परीक्षा सकुशल सुचितापूर्ण संपन्न कराई गई है। उन्होंने बताया कि सीपेट में कुल 382 पंजीकृत छात्रों में 351 परीक्षार्थी प्रतिभाग किया। जिसमे से 31 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। परीक्षा केंद्र पर अटल बिहारी बाजपेयी मेडिकल यूनिवर्सिटी की ओर से दो प्रतिनिधि डॉ. कुँवर जय सिंह व डॉ. अभिजीत मौर्य, केंद्र व्यवस्थापक/प्रधानाचार्य मेजर राजेश द्विवेदी में परीक्षा के दौरान सघन निरीक्षण किया। सिटी कोऑर्डिनेटर प्रो. जितेंद्र सिंह ने बताया कि परीक्षार्थियों की बायोमेट्रिक उपस्थिति के पश्चात सीसीट...