बोकारो, जुलाई 29 -- सोमवार को आद्रा रेल मंडल के डीआरएम सुमित नरूला बोकारो रेलवे स्टेशन पर पहुंचकर गहन निरीक्षण किया। स्टेशन परिसर व आस-पास में किए जा रहे निर्माण कार्य को करीब से देखा। सीपेज देखकर आईओडब्लू पर बरस पड़े। फर्स्ट क्लास वेटिंग हॉल के निर्माण में खामी से भी वे नाराज दिखे। उन्होंने काम में कोताही बरतने पर कार्रवाई करने की बात कही। कहा कि नवनिर्माण का काम धीमे चल रहा है। जिसमें तेजी लाने के साथ-साथ बेहतर निर्माण की भी जरूरत है। जांच के दौरान फुट ओवरब्रीज, बीएसएल की ओर से बनाए जा रहे गार्डेन एरिया व अन्य कार्यालय का भी जायजा लिया। वहीं ऑफिर क्लब के इनोग्रेशन पर उन्होंने उपस्थित लोगो को बेहतर काम करने के लिए सराहा भी। आउट यार्ड कैरेज एंड वैगेन विभाग का इंचार्ज ऑफिस का उद्घाटन किया। इस दौरान डीआरएम, एआरएम विनित कुमार व ऑफिस इंचार्ज ...