सुपौल, नवम्बर 27 -- सरायगढ़, निज संवाददाता पूर्वी कोसी तटबंध के पूर्वी भाग में सीपेज से सरायगढ़ भपटियाही प्रखंड के 16 से अधिक गांवो में किसाने की एक हजार एकड़ से अधिक जमीन बेकार हो गई है। भपटियाही, लौकहा, झिल्लडुमरी, शाहपुर पृथ्वीपट्टी पंचायत में तटबंध से सटे खेतों में सालों भर पानी जमा रहने से खेती नहीं हो पा रही है। जिसमें किसानों की चिंता लगातार बढ़ती जा रही है। दो दशक से अधिक से चली आ रही समस्याओं को लेकर पीड़ित किसानों ने अधिकारियों से लेकर जनप्रतिनिधि तक का दरवाजा खटखटाया पर समाधान नहीं निकला। अब एक बार फिर से किकसानो ने इस समस्याओं को उठाने का मन बनाया है ताकि स्थाई समाधान निकाल सके। झिल्लाडुमरी पंचायत के किसान राज नारायण ठाकुर, ज्ञानदेव मेहता, शिवचंद यादव, उमाशंकर शाह, अरुण मेहता, अजय कुमार, कुशेश्वर यादव, विपिन यादव, सूर्य नारायण म...