नई दिल्ली, दिसम्बर 9 -- कॉमेडियन कपिल शर्मा के कनाडा स्थित कैफे में हुई गोलीबारी में दिल्ली पुलिस को एक और बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने इस गोलीबारी में शामिल दो शूटरों की पहचान कर ली है। इन दोनों की पहचान पहचान शैरी उर्फ ​​गुरजोत और दलजोत रेहल के रूप में हुई है जो लॉरेंस बिश्नोई गैंग से जुड़े बताए जा रहे हैं। दरअसल पुलिस ने हाल ही में इस गोलीबारी के मास्टरमाइंड बंधु मान सिंह शेखों को गिरफ्तार किया था। जानकारी के मुताबिक अब शेखों से पूछताछ के बाद ही पुलिस को बड़ी लीड मिली है। एनडीटीवी की रिपोर्ट के मुताबिक जांच के दौरान पुलिस को पता चला है कि शेखों ने कैफे पर फायरिंग करने के लिए दोनों शूटरों को हथियार और गाड़ी उपलब्ध करवाई थी। कपिल शर्मा के कैफे पर कुल तीन बार हमला किया गया। पहली बार 10 जुलाई, फिर 7 अगस्त और तीसरी बार 16 अक्तूबर को गोलियां...