पटना, जून 7 -- जदयू के पूर्व विधान पार्षद स्वर्गीय सीपी सिन्हा का पार्थिव शरीर शनिवार को प्रदेश कार्यालय पहुंचा, जहां पार्टी के वरीय नेताओं और सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी। प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा ने पार्थिव शरीर को पार्टी का झंडा ओढ़ाकर उन्हें अंतिम विदाई दी। दिवंगत आत्मा को श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए उन्होंने कहा कि स्व. सिन्हा का दीर्घकालीन सार्वजनिक जीवन सादगी, ईमानदारी और जनसेवा का मिसाल रहा है। जनहित के प्रति उनका समर्पण सदैव पार्टी कार्यकर्ताओं के लिए प्रेरणास्रोत बना रहेगा। इस अवसर पर भवन निर्माण मंत्री जयंत राज, विधान परिषद में सत्तारूढ़ दल के उपनेता सह कोषाध्यक्ष ललन कुमार सर्राफ, मुख्य सचेतक संजय कुमार सिंह उर्फ गांधी जी, राष्ट्रीय प्रवक्ता राजीव रंजन प्रसाद, विधायक शालिनी मिश्रा, पूर्व सांसद अनि...