रांची, अप्रैल 28 -- रांची, विशेष संवाददाता। रांची के भाजपा विधायक सीपी सिंह ने आगामी नगर निगम चुनाव के लिए प्रकाशित वोटर लिस्ट में बड़ी त्रुटियों की ओर ध्यान आकर्षित किया है। इस सिलसिले उन्होंने सोमवार को राज्य निर्वाचन आयोग के सचिव से मुलाकात की और उन्हें ज्ञापन सौंपा, जिसमें चुनावी प्रक्रिया में सुधार की मांग की। सीपी सिंह ने रांची नगर निगम के सभी वार्डों के बूथों में हुई गड़बड़ी को लेकर आयोग से उचित कार्रवाई की अपील की, ताकि चुनाव प्रक्रिया पारदर्शी और निष्पक्ष तरीके से संपन्न हो सके। उन्होंने निर्वाचन आयोग से वोटर लिस्ट में सुधार और त्रुटियों को दुरुस्त करने की मांग की। राज्य निर्वाचन आयोग के सचिव ने मामले को गंभीरता से लिया और जल्द उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया। इस मौके पर पूर्व पार्षद सुनील यादव, रोशनी खलखो और राहुल चौधरी भी उपस्थित...