मुजफ्फरपुर, सितम्बर 10 -- मुजफ्फरपुर, वसं। पारू प्रखंड के मोहब्बतपुर गांव निवासी पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष चंद्रिका प्रसाद (सीपी) साहू को प्रदेश जदयू राजनीतिक सलाहकार समिति का सदस्य मनोनीत किया गया। उनके मनोनयन की अधिसूचना प्रदेश जदयू अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा ने बुधवार को जारी की। साहू के मनोनयन पर परिहार विधानसभा क्षेत्र प्रभारी रामेश्वर सहनी ने बधाई देते हुए कहा कि प्रदेश और जिला में जदयू के विभिन्न पद रहते हुए साहू ने पार्टी हित में काफी काम किया। उनके सलाहकार समिति में शामिल होने से आने वाले चुनाव में पार्टी को काफी लाभ होगा। वहीं, जेपी आंदोलन के मजबूत सिपाही रहे साहू के मनोनयन पर जेपी सेनानियों में भी काफी हर्ष है। उनके मनोनयन पर जदयू महानगर अध्यक्ष अनुपम कुमार, जानकी श्रीवास्तव, अंबरीश कुमार सिन्हा, सीतामढ़ी विधानसभा प्रभारी सुनील पां...