गिरडीह, सितम्बर 10 -- गिरिडीह। सीसीएल के गिरिडीह कोलियरी के सीपी साईडिंग में सोमवार की रात अज्ञात कोयला चोरों ने सीसीएल के सुरक्षा कर्मियों पर हमला कर दिया। कोयला चोरों ने सीसीएल के तीन सुरक्षा कर्मियों पर हमला कर उन्हें लाठी-डंडा व ईंट पत्थर से वार कर बुरी तरह से जख्मी कर दिया। घटना में घायल तीनों सुरक्षा कर्मियों का इलाज बनियाडीह सीसीएल अस्पताल में किया गया। इस संबंध में मुफस्सिल थाना में सीसीएल सुरक्षा पदाधिकारी नकुल कुमार नायक की शिकायत पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। प्राथमिकी में मो शमशेर अंसारी उर्फ भिठवा, बबलू उर्फ ब्लु, चरकु मियां, आशिक एवं अन्य 10-15 अज्ञात को अभियुक्त बनाया गया है। पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए एक आरोपी मुफस्सिल थाना क्षेत्र क गुड़किया निवासी शमशेर अंसारी उर्फ भिठवा को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तारी के बा...