वाराणसी, नवम्बर 13 -- वाराणसी, वरिष्ठ संवाददाता। नई दिल्ली में आतंकी घटना के बाद जिले में हाई अलर्ट है। इसके मद्देनजर गुरुवार शाम को पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल समेत कमिश्नरेट के सभी थानों के पुलिसकर्मी सड़क पर उतरे और जगह-जगह चेकिंग अभियान चलाया। पुलिस आयुक्त ने भी नमो घाट एवं आसपास वाहनों की चेकिंग की। इस दौरान सीपी ने नमो घाट पर पुलिस चौकी एवं पर्यटन पुलिस बूथ की स्थापना के निर्देश दिए। प्रति दिन एक राजपत्रित अधिकारी के नेतृत्व में पेट्रोलिंग के लिए कहा। अन्य घाटों पर भी गश्त के निर्देश दिए। घाटों पर आने जाने वाले लोगों की डोर फ्रेम मेडल डिटेक्टर, हैंडहोल्ड मेटल डिटेक्टर से चेकिंग के लिए कहा। कहा कि सादे वस्त्रों में भी पुलिस की ड्यूटी लगाएं। बिना नंबर या अपठनीय नंबर प्लेट वाले दोपहिया वाहनों को रोककर तत्काल सीज करें।

हिंदी हिन्दुस्तान...