हजारीबाग, सितम्बर 10 -- विष्णुगढ़, प्रतिनिधि। भारत के 15वें उपराष्ट्रपति के रूप में सीपी राधाकृष्णन के निर्वाचित होने पर जमशेदपुर कलाकार मंच एवं भाजपा कलाकार मंच की टीम ने बधाई दी है। दोनों मंचों के कलाकार बुधवार को विष्णुगढ़ स्थित आरसी प्रसाद के आवासीय परिसर में शामिल थे। कलाकारों ने एनडीए प्रत्याशी सीपी राधाकृष्णन की जीत पर खुशी जाहिर करते हुए बधाई दी है। इनमें मंच के प्रदेश मंत्री सपन गुप्ता, प्रदेश प्रवक्ता कुमारी शिल्पी नमता एवं संगठन प्रभारी शकुंतला देवी बाग के अलावा सुमंत कुमार पाठक, नागेन्द्र सिंह, उपेन्द्र पटेल, शिवपूजन पांडेय, बालेश्वर ठाकुर, महेश रजक, गंगा गोरई, सुभाष प्रमाणिक, ज्योति दास, फूलमणि दास, सीमा नमता, पपई चक्रवर्ती, नील पदमा दास, बापी नमता, स्नेहा भूमिज, पुष्पलता बाला भूमिज आदि शामिल हैं। बरकट्ठा के निर्दलीय प्रत्याशी ...