प्रयागराज, नवम्बर 6 -- पुलिस कमिश्नर प्रयागराज जोगिंदर सिंह ने गुरुवार को नैनी कोतवाली का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उनके साथ जेसीपी अजय पाल शर्मा भी मौजूद थें। इस दौरान उन्होंने महिला मिशन शक्ति केंद्र, परिसर, कार्यालय, मालखाना, शस्त्रागार आदि का निरीक्षण किया। कमियों पर फटकार भी लगाई। पुलिस कमिश्नर गुरुवार को नैनी कोतवाली पहुंचे सबसे पहले उन्होंने महिला मिशन शक्ति केंद्र को देखा। वहां मौजूद महिला पुलिस कर्मियों से शिकायत और उस पर की गई कार्रवाई की जानकारी ली। इसके बाद उन्होंने कोतवाली परिसर का निरीक्षण किया। वहां खड़े बेतरतीब वाहनों को समुचित स्थान पर खड़ा करने के निर्देश दिए। कार्यालय में अपराध रजिस्टर, शस्त्रागार और मालखाने को देखा। संतुष्ट जवाब नहीं मिलने पर उन्होंने फटकार भी लगाई, लगभग एक घंटे तक उन्होंने निरीक्षण किया। उसके साथ ही...