वाराणसी, जनवरी 17 -- वाराणसी, वरिष्ठ संवाददाता। पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल की ओर से 7 जनवरी से रोज दोपहर 12 से 1 बजे तक 9670705555 पर आम जनता से किए जा रहे संवाद का बड़ा असर दिख रहा है। शुक्रवार तक लोगों की गईं शिकायतों के क्रम में 100 बड़ी कार्रवाइयां सीपी ने कराईं। उनके निर्देश पर गठित एंटी करप्शन सेल भी सक्रिय है। सबसे अधिक शिकायतें नशा, जुआ और प्रतिबंधित मंझे की पहुंचीं हैं। पुलिस आयुक्त ने बताया कि रोज 50 से अधिक शिकायतें एवं सूचनाएं मिल रही हैं। यह दर्शाता है कि पुलिस व्यवस्था के प्रति जनता का विश्वास बढ़ा है। अब तक जुआ, सट्टा, अवैध शराब, नशीले पदार्थ, अवैध शस्त्र, चाइनीज मंझा, गोवध, देह व्यापार, अवैध टैक्सी स्टैंड से संबंधित शिकायतें पहुंचीं हैं। प्रत्येक शिकायत को गंभीरता से लेते हुए विशेष टीमों का गठन कर जांच के बाद निरंतर कार्रव...