प्रयागराज, अक्टूबर 22 -- प्रयागराज, वरिष्ठ संवाददाता। रोडवेज के संविदाकर्मी की हत्या के आरोपियों की तलाश में पुलिस की सात टीमें गठित की गई हैं। खुद पुलिस आयुक्त हर गतिविधि पर नजर बनाए हुए हैं। पुलिस कमिश्नर जोगेंद्र कुमार के नेतृत्व में पुलिस के आलाधिकारियों व कई थाने की पुलिस फोर्स ने बुधवार को नामजद आरोपियों के मरियाडीह स्थित घरों पर दबिश दी। हालांकि सभी आरोपी फरार हो चुके हैं। पुलिस आयुक्त ने आरोपियों के खिलाफ गैंगस्टर के तहत कार्रवाई करने का संकेत दिया है। साथ ही जल्द गिरफ्तारी नहीं होने पर कोर्ट के आदेश पर कुर्की की भी कार्रवाई की जाएगी। किसी जमाने में माफिया अतीक अहमद का गढ़ माने जाने वाला मरियाडीह एकबार फिर सुर्खियों में आ गया है। मरियाडीह के ही आरोपियों ने मंगलवार को मुंडरा चुंगी में पेट्रोल पंप के समीप रोडवेज कर्मी रविंद्र कुमार ...