वाराणसी, अप्रैल 7 -- वाराणसी, वरिष्ठ संवाददाता। पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल ने ट्रैफिक पुलिस लाइन सभागार में रविवार को अपराध समीक्षा बैठक की। इस दौरान रात्रि गश्त ड्यूटी में लापरवाही बरतने वाले 16 पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया। इसमें 11 दरोगा शामिल हैं। पुलिस आयुक्त ने कार्यालय से गठित टीमों के जरिये रात्रिकालीन गश्त ड्यूटी की चेकिंग कराई थी, जिसमें 16 पुलिसकर्मी अपने प्वाइंट पर नहीं मिले। ऐसे 16 पुलिसकर्मियों को पुलिस आयुक्त ने निलंबित करते हुए विभागीय जांच बैठा दी है। इसमें शिवपुर थाने के उप निरीक्षक प्रवीण सचान, आकाश सिंह, कैंट के आलोक कुमार, योगेंद्रनाथ मिश्रा, मंडुवाडीह थाने के अजय त्यागी, लोहता के विश्वास चौहान, लालपुर-पांडेयपुर थाने के चन्द्रेश प्रसाद, अमृत राज, किशन सोनी, सैंकी प्रसाद, उप निरीक्षक मनीष कुमार चौधरी, कैंट थाने के ...