कानपुर, फरवरी 10 -- कानपुर। कंपनी मामलों के मंत्रालय एमसीए ने शनिवार को कंपनी अधिनियम, 2013 के तहत दाखिल ई-फॉर्मों के प्रसंस्करण को सुव्यवस्थित करने के लिए एक केंद्रीय प्रसंस्करण केंद्र (सीपीसी) की स्थापना की घोषणा की। भारतीय कंपनी सचिव संस्थान के पूर्व चेयरमैन सीएस वैभव अग्निहोत्री ने बताया कि इस कदम से कंपनियों को अब अपने क्षेत्राधिकार रजिस्ट्रार को ई-फॉर्म जमा करने की जरूरत नहीं होगी। पोर्टल से सभी ई-फॉर्म दाखिल कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि केंद्र की स्थापना से केंद्रीकृत प्रसंस्करण कंपनियों के लिए प्रक्रिया सरल बन गई है। ई-फॉर्म की स्थिति का वास्तविक समय ट्रैकिंग ऑनलाइन उपलब्ध होगा, जिससे पारदर्शिता और सुविधा को बढ़ावा मिलेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...