रामगढ़, जून 14 -- गोला, निज प्रतिनिधि। गोला के कामता स्थित सीपीसी इंटर महाविद्यालय के सभागार में शुक्रवार को शासी निकाय की बैठक हुई। जिसमें गिरीडीह के सांसद चंद्र प्रकाश चौधरी, रामगढ़ विधायक ममता देवी, अनुमंडल पदाधिकारी, जिला शिक्षा पदाधिकारी सहित सभी सदस्यों की उपस्थिति में शिक्षाविद, अध्यक्ष व सचिव पद के चुनाव की प्रक्रिया शुरु की गई। विधायक ममता देवी ने शिक्षाविद पद के लिए टोनागातू निवासी सेवानिवृत्त प्रधानाध्यापक प्रेम कुमार मेहता व उउवि बरियातू के सेवानिवृत्त शिक्षक मथुर महतो का नाम दिया। इस पर सहमति नहीं बनने पर विधायक, अनुमंडल पदाधिकारी, जिला शिक्षा पदाधिकारी बैठक को बीच में ही छोड़कर बाहर निकल गए। बाहर निकल कर विधायक ने कहा कि सीपीसी इंटर कॉलेज झारखंड सरकार के अनुदान पर चलती है। कॉलेज में पारदर्शिता और जवाबदेही सुनिश्चित करना सरका...