रामगढ़, मई 8 -- गोला, निज प्रतिनिधि। गोला के कामता स्थित चंद्रप्रकाश चौधरी इंटर महाविद्यालय में शासी निकाय की बैठक विधायक ममता देवी की उपस्थिति में हुई। इस बैठक का उद्देश्य कॉलेज में भूमिदाता सदस्य व शिक्षक प्रतिनिधि का चयन किया जाना था। कॉलेज प्रबंधन ने अप्रैल माह के पहले सप्ताह में दानदाता सदस्य का अनुमोदन कर दिया था। इस बैठक में अनुमोदित सदस्य मौजूद थे और न ही अनुमोदन रजिस्टर में उनका हस्ताक्षर दर्ज था। बैठक में अनुमंडल पदाधिकारी, जिला शिक्षा पदाधिकारी व जैक के प्रतिनिधि की अनुपस्थिति अनिवार्य है। लेकिन इस बैठक में अनुमंडल पदाधिकारी या उनके प्रतिनिधि, जिला शिक्षा पदाधिकारी या उनके प्रतिनिधि व झारखंड अकादमिक परिषद का कोई प्रतिनिधि उपस्थित नहीं थे। जिसे देख कर विधायक भड़क गई और इस बैठक को उन्होंने दुर्भाग्यपूर्ण बताया। विधायक ने कहा कि य...