पूर्णिया, जून 18 -- रूपौली, एक संवाददाता। आंगनबाड़ी सेविकाओं ने सीडीपीओ पर गाली-गलौज देने का आरोप लगाते कार्यालय के सामने धरना-प्रदर्शन किया। सभी एक लिखित आवेदन भी बीडीओ को सौंपा। कोयली सिमरा पश्चिम पंचायत स्थित कुम्हार टोला में सेविका के पद पर कार्यरत मंजनी कुमारी ने आवेदन देकर कहा है कि मंगलवार को बाल विकास परियोजना पदाधिकारी द्वारा गाली गलौज किया गया। उनके इस व्यवहार से काफी अपमानित महसूस हो रही है। उन्होंने कहा कि मोबाइल नहीं रहने के कारण विभागीय कार्य ऑनलाइन करने में दिक्कत है। दूसरी ओर सीडीपीओ पुष्पा रानी ने बताया कि एफआरएस जीरो रहने के कारण उन्हें कार्य करने के लिए कहा गया। सेविका के द्वारा बेवजह आरोप लगाया गया है। यह आरोप बिल्कुल निराधार है। बीडीओ अरविंद कुमार ने बताया कि आवेदन मिला है। मामले की जांच की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान क...