हाथरस, जुलाई 13 -- सिकंदराराऊ। जीटी रोड नगर पालिका कीड़ा स्थल के समीप स्थित सीपीएस गर्ल्स डिग्री कॉलेज में आज रविवार को कन्या प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन होगा। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा सांसद अनूप प्रधान वाल्मीकि व जिला पंचायत अध्यक्ष सीमा उपाध्याय शामिल होगी। जानकारी देते हुए कॉलेज की प्रबंध निदेशक कृष्ण कुमार राघव ने बताया है कि क्षेत्र की कन्याओं को उच्च शिक्षा के प्रति जागरूक व उत्साहित करने के लिए प्रतिवर्ष कन्या प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया जाता है। जिसको लेकर आज रविवार को तहसील स्तरीय कन्या प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन होगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...