फतेहपुर, सितम्बर 29 -- फतेहपुर,संवाददाता। शिक्षा ही राष्ट्र निर्माण की आधारशिला है। कडी मेहनत का कोई विकल्प नही" यह विचार को सीपीएस बिन्दकी ने सार्थक कर दिखाया है। विद्यालय में दी जाने वाली उत्कृष्ट शिक्षा पद्धतियों एवं गुणवक्ता पूर्ण शिक्षा ने इस विचार को सिद्ध कर दिखाया है। विद्यालय ने नई शिक्षा नितियो तथा शिक्षा कौशल को अपना कर राइजिंग लीडर इन इक्स्पीरीएन्शल एजुकेशन कैटेगरी में आवॉर्ड जीतने वाला जिले का प्रथम विद्यालय बना जिसमें राज्य के 150 विद्यालयो का सर्वेक्षण देश की सर्वोतम शिक्षण संस्था टाइम्स टू ग्रो द्वारा लखनऊ स्थित होटल ताज में आयोजित 29वाँ शिक्षा शिखर सम्मेलन में विद्यालय के प्रधानाचार्य डा. नितिन तिवारी जी को चेयरमेन हायर एजुकेशन उत्तर प्रेदश गिरीश चन्द्र त्रिपाठी ज और राज्य मंत्री उत्तर प्रेदश संजय सिंह गंगवार के द्वारा उत...