छपरा, नवम्बर 13 -- छपरा। पटना में आयोजित स्किल इंडिया विज़न कार्यक्रम के तहत सीपीएस छपरा के आठ शिक्षकों को बिहार के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने सम्मानित किया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्किल इंडिया मिशन को साकार करने के उद्देश्य से यह आयोजन प्राइवेट स्कूल एंड वेलफेयर एसोसिएशन व भारत सरकार के स्किल इंडिया कार्यक्रम के संयुक्त तत्वावधान में किया गया। मुख्य अतिथि राज्यपाल ने कहा कि "शिक्षक केवल पेशेवर नहीं, बल्कि राष्ट्र के निर्माता हैं। भारत ज्ञान की भूमि रहा है और इस परंपरा को आगे बढ़ाने की जिम्मेदारी शिक्षकों की है। समारोह में स्किल इंडिया कार्यक्रम के प्रथम प्रशिक्षित शिक्षकों को "प्री-स्कूल एंड डे-केयर फैसिलिटेटर" कोर्स पूर्ण करने पर प्रमाणपत्र प्रदान किए गए। सीपीएस परिवार से सम्मानित शिक्षकों में सरिता सिंह, पुष्पा सिंह, सुनीता सिं...