देवघर, अक्टूबर 12 -- पालोजोरी। 8 टीमों के बीच खेली गई सीपीएल क्रिकेट टूर्नामेंट के लिए खिताब पर शुभम एकादश ने कब्जा जमा लिया है ।उसने फाइनल मुकाबले में जिसमें आठ टीमों ने भाग बांधडीह को हरा कर खिताब पर कब्जा जमाया। लिया जिसमें से फाइनल फाइनल मुकाबले में बांधडीह ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 6 ओवरों में 34 रन बनाके व जीतने के लिए 35 रनों के लक्ष्य दिया। सुभम 11 ने अंतिम ओवर में जीत दर्ज की, इसमें अर्पित ने आखिरी ओवर में रोमांचक बल्लेबाजी करते हुए 2 गेंद शेष रहते 16 रन बनाकर टीम को जिताया। मैन ऑफ द सीरीज का पुरस्कार मुजामिल अंसारी को दिया गया, ट्रॉफी व नगद पुरस्कार का वितरण पालोजोरी के मुखिया अंशुक साधु के द्वारा दिया गया जिसमें कमेटी के आयोजक कॉमेंटेटर भावेश दास, मदन मेहरा, राहुल मरांडी, चंदन मेहरा, पुरण मेहरा, छोटू भंडारी, उदय भंडारी, राजेश ...