बेगुसराय, अक्टूबर 3 -- मटिहानी, संवाद सूत्र। वर्ष 2009-2010 में विधानसभा के परिसीमन के बदलते ही मटिहानी विधानसभा क्षेत्र का भूगोल बदल गया है। बदले हुए नये परिसीमन के आधार पर बेगूसराय जिला के सात में से छह विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों में भारत की कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) महागठबंधन के घटक दलों को समर्थन देती है। सिर्फ एक विधान सभा क्षेत्र मटिहानी से चुनाव लड़ने का सर्वसम्मत फैसला है। ये बातें सीपीएम जिला सचिव रत्नेश झा व सीपीएम नेता व जिला पार्षद अंजनी कुमार सिंह ने कहीं। वे शुक्रवार को मटिहानी प्रखंड के चाक गांव में पत्रकारों से बात कर रहे थे। सीपीएम जिला सचिव रत्नेश झा ने कहा कि मटिहानी वामपंथ की धरती रही है। पिछला चुनाव भी सीपीएम कुछ सौ वोटों से ही हारी थी। इस बार भी सीपीएम का उम्मीदवार ही महागठबंधन से चुनाव लड़ेगा। उन्होंने कहा कि...