अररिया, अक्टूबर 12 -- अररिया, निज संवाददाता भारत की कम्युनिस्ट पार्टी मार्क्सवादी जिला कमिटी की शनिवार को जयप्रकाश स्थित पार्टी कार्यालय में जेनरल बॉडी की बैठक हुई।कॉमरेड पुलकित यादव की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में पार्टी कोष के लिए धन संग्रह पर विशेष चर्चा की गयी। बैठक में सबसे पहले शोक प्रस्ताव पर एक मिनट मौन रख कर दिवंगत साथियों को श्रद्धांजलि अर्पित की गयी।बैठक में जिला सचिव कॉमरेड राम विनय राय ने विगत दिनों हुए पार्टी के कार्य पर कार्य प्रतिवेदन और नौ अक्टूबर बिहार राज्य कमिटी का बैठक में लिए गए निर्णय को बताया गया। जिला का कार्य प्रतिवेदन पर बैठक में चर्चा के बाद सर्वसम्मति से पारित किया गया। बैठक में विधानसभा चुनाव के लिए बिहार राज्य कमिटी को चुनाव कोष में जिला कमिटी के द्वारा दो लाख रुपए का सहयोग राशि देने का निर्णय लिया गया।पार्...