देहरादून, जून 23 -- भारत की कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) की ओर से सोमवार को पार्टी के जिला कार्यालय में बैठक आयोजित की गई। इसमें अमेरिका द्वारा ईरान पर बमबारी की कड़े शब्दों में निंदा की गई। राज्य सचिव राजेन्द्र पुरोहित ने कहा कि यह ईरानी संप्रभुता और संयुक्त राष्ट्र चार्टर का गंभीर उल्लंघन है और इससे वैश्विक तनाव बढ़ेगा। जिलासचिव शिवपसाद देवली ने हमले को लेकर सवाल उठाए। वक्ताओं ने कहा कि भारत सरकार को तत्काल अमेरिका समर्थक, इजरायल समर्थक अपनी विदेश नीति के रुख को त्यागना चाहिए और युद्ध को रोकने के लिए वैश्विक प्रयासों में शामिल होना चाहिए। इस दौरान कमरूद्दीन, अनंत आकाश, लेखराज, भगवन्त पयाल, शम्भूपसाद ममगाई, प्रदीप कुमार, अर्जुन रावत आदि ने अपने विचार रखे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...