कोडरमा, जुलाई 23 -- झुमरी तिलैया निज प्रतिनिधि। सीटू के राज्य सचिव संजय पासवान ने केरल के पूर्व मुख्यमंत्री और सीपीआईएम के वयोवृद्ध नेता 101 वर्षीय कॉमरेड वीएस अच्युतानंदन के निधन पर शोक जताया है। उन्होंने कहा कि उनके निधन से भारत में कम्युनिस्ट आंदोलन का एक युग का अंत हो गया। राजनीतिक रूप से सक्रिय जीवन में साढ़े आठ दशक तक काम करना अद्भुत है। वे 1940 में कम्युनिस्ट पार्टी से जुड़े, जहां उन्हें दलित और पिछड़े जाति के कृषि श्रमिकों को संगठित करने के लिए कुट्टानाद भेजा गया था। सामाजिक और आर्थिक रूप से उत्पीड़ित कृषि श्रमिकों और गरीब किसानों को सामंती जमींदारों और दमनकारी ब्रिटिश साम्राज्यवाद के खिलाफ लड़ाई के लिए तैयार किया। वे 2006 से 2011 तक केरल मुख्यमंत्री रहे। उनका कार्यकाल सामाजिक न्याय और कल्याणकारी कार्य के रूप में जाना जाता है।

हि...