बेगुसराय, जुलाई 17 -- बेगूसराय, हमारे प्रतिनिधि। भारत की कम्यूनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) की बेगूसराय जिला सचिव मंडल इकाई की बैठक रामभजन सिंह की अध्यक्षता में पावर हाउस रोड स्थित माकपा जिला कार्यालय में हुई। पार्टी राज्य सचिव मंडल सदस्य सह बेगूसराय के पूर्व विधायक राजेंद्र प्रसाद सिंह ने कह कि एक अगस्त को दिनकर भवन में पार्टी कार्यकर्ता सम्मेलन होगा। इसे पोलित ब्यूरो सदस्य अशोक ढावले, राज्य सचिव ललन चौधरी और केन्द्रीय कमिटी सदस्य अवधेश कुमार संबोधित करेंगे। इसमें पार्टी के 24वें महाअधिवेशन के दिशा निर्देश एवं राष्ट्रीय-अंतरराष्ट्रीय परिस्थितियों तथा बिहार की ताजातरीन राजनीतिक स्थितियों के बारे में विस्तृत चर्चा की जाएगी। बैठक में एक प्रस्ताव पारित कर गहन मतदाता पुनरीक्षण कार्य में चुनाव आयोग के दिशा निर्देश की हो रही अवहेलना एवं विसंगतियों...