आगरा, जून 26 -- कासगंज सीपीई स्टडी चैप्टर के प्रथम स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में बुधवार को एक विशिष्ट सीपीई सेमिनार हुई। इस सेमिनार में एआई के चार्टर्ड अकाउंटेंसी में उपयोग को लेकर गहन चर्चा हुई। इसमें सीए प्रैक्टिस में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का प्रभावशाली उपयोग विषय पर विशेषज्ञों ने इसकी विस्तृत जानकारी साझा कीं। सेमिनार के मुख्य वक्ता आईसीएआई गाजियाबाद ब्रांच पूर्व चेयरमैन सीए पुनीत सखूजा ने अपनी जानकारियां सभी सीएम के समक्ष साझा कीं। करीब तीन घंटे चली दौरान सेमिनार के प्रमुख एआई टूल्स व विषयों पर चर्चा की गई। जिनमें चैटजीपीटी,जीइएमआईएनआईi, टैक्स सलाह, ईमेल ड्राफ्टिंग, नोटिस उत्तर तैयार करना। एक्सल एआई डेटा विश्लेषण, एरर डिटेक्शन, एआई-आधारित ऑडिट, स्कैन डॉक्युमेंट से डेटा निकालना, जीएसटी बॉट्स: टूए /टूबी मिलान, नोटिस उत्तर ड्राफ्ट, क्लाइ...