रामगढ़, सितम्बर 2 -- रामगढ़, निज प्रतिनिधि। रोटरी रामगढ़ सेंट्रल की ओर से मंगलवार को रांची रोड स्थित शीतला माता मंदिर के प्रांगण में नि:शुल्क ह्दय रोग चेकअप शिविर का आयोजन किया गया। जिसका नेतृत्व हृदय रोग चिकित्सक डॉ शरद जैन ने किया। साथ ही रांची के जाने-माने हृदय रोग चिकित्सक डॉ वरूण कुमार बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित थे। इस हृदय जाँच शिविर में वीपी, सुगर, ईसीजी और हृदय रोग से संबंधित अन्य सभी जाँच नि:शुल्क किए गए। शिविर में 55-60 लोगों ने लाभ उठाया। इससे पूर्व क्लब अध्यक्ष विशाल वासुदेव, मुख्य अतिथि डॉ वरूण कुमार, डॉ शरद जैन, डॉ सौम्या जैन और शीतला माता मंदिर की संचालिका रमा शर्मा ने सामुहिक रूप से दीप जलाकर शिविर का शुभारंभ किया। डॉ शरद जैन ने अपने संबोधन में हृदय रोग से संबंधित कई प्रकार की जानकारी दी। बताया कि सही खान-पान और उचित दिनचर्य...