सोनभद्र, अप्रैल 29 -- अनपरा,संवाददाता। एनटीपीसी सिंगरौली के कर्मचारी विकास केंद्र द्वारा स्थानीय ईडीसी एवं प्रशासनिक भवन में कर्मचारियों के लिए प्राथमिक चिकित्सा, सीपीआर, एईडी और बेसिक लाइफ सपोर्ट (बीएलएस) प्रशिक्षण हेतु एक विशेष सत्र आयोजित किया गया। एनटीपीसी के कर्मचारियों के लिए सुरक्षित और उत्तरदायी वातावरण को बढ़ावा देने के उद्देश्य से आयोजित इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में हील हार्बर प्राइवेट लिमिटेड के प्रमाणित प्रशिक्षक सिद्धार्थ कुमार बक्शी द्वारा जीवन रक्षक के उपायों को विस्तार से समझाया गया। इसमें आपातकालीन स्थितियों में चिकित्सा प्रतिक्रिया करना, सीपीआर करना, औटोमटेड एक्सटर्नल डिफिब्रिलेटर (एईडी) का उपयोग करना और प्रभावी प्राथमिक चिकित्सा प्रदान करने के साथ साथ उनको व्यावहारिक ज्ञान भी प्रदान किया गया। राजीव अकोटकर, कार्यकारी निदेश...