गोंडा, मई 2 -- गोंडा, विधि संवाददाता। हृदयाघात आने की स्थिति में सीपीआर संजीवनी का काम करता है। जिससे काफी हद तक इस बीमारी से बचा जा सकता है। यह बातें गुरुवार को बार एसोसिएशन सभागार में हृदयाघात से बचाव पर प्रशिक्षण देते हुए अधिवक्ताओं को संबोधित करते हुए डॉ. एपी सिंह ने कही। उन्होंने कहा कि एकाएक हृदयाघात आने की स्थिति में तुरन्त सीपीआर प्रदान करने पर हृदयाघात की संभावना काफी हद तक कम हो जाती है। डॉ. एपी सिंह ने सीपीआर प्रदान करके मरीज को कैसे बचाया जाए इस पर विस्तार रूप से प्रकाश डालते हुए प्रशिक्षण दिया। इस मौके पर कार्यक्रम के आयोजक अजय विक्रम सिंह,बार एसोसिएशन अध्यक्ष राम बुझारथ दूबे, महामंत्री संजय कुमार सिंह,पूर्व अध्यक्ष राजेन्द्र प्रसाद त्रिपाठी, कृष्ण कुमार मिश्र, वरिष्ठ अधिवक्ता जगदम्बा प्रसाद पाण्डेय, ज्ञानचन्द्र श्रीवास्तव, अ...