मुरादाबाद, जुलाई 16 -- हार्टअटैक आने पर वैन चालक को सीपीआर देकर जान बचाने वाले ट्रैफिक पुलिसकर्मियों राजपाल और सोनवीर सिंह को बुधवार को एसएसपी सतपाल अंतिल ने सम्मानित किया। दोनों को प्रशस्तिपत्र और पांच-पांच हजार रुपये का नकद पुरस्कार दिया गया। एसएसपी ने कहा कि दोनों ने जो काम किया वह सराहनीय और दूसरे पुलिसकर्मियों के लिए प्रेरणादायक है। रामपुर जिले के दीक्षित लॉ कॉलेज की प्रचार वैन लेकर मंगलवार को रामपुर के ज्वालापुर निवासी चालक मदन कुमार मुरादाबाद में घूम रहा था। कोतवाली क्षेत्र में रेलवे स्टेशन के गेट नंबर तीन के पास पहुंचा तभी उसे हार्ट अटैक आ गया। वैन बेकाबू होकर डिवाइडर से टकरा गई। जिस समय घटना हुई उस समय ट्रैफिक पुलिस के मुख्य आरक्षी राजपाल राजपूत और सिपाही सोनवीर सिंह यातायात व्यवस्था ड्यूटी पर थे। दोनों ने चालक मदनपाल को वैन से ब...