बिजनौर, सितम्बर 28 -- शेरकोट। एक मैरीज हाल में आयोजित कार्यक्रम में डॉक्टर्स की टीम ने आपातकालीन स्थिति में मरीजों को बचाने के तरीके सिखाए। नगर स्थित एक मैरिज हाल में आयोजित इस कार्यक्रम में धामपुर के कार्डियोलॉजिस्ट डॉ. प्रशांत शुक्ला ने लाइव बॉडी पर सीपीआर करने के सही तरीकों के बारे में बताया। डॉ. प्रशांत शुक्ला ने बताया कि हार्ट अटैक के समय मरीज को कौन से लक्षण दिखाई देंगे और कैसे सीपीआर करके उनकी जान बचाई जा सकती है। सीनियर फिजिशियन और शेरकोट मेडिकल एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ. महमूद ने हार्ट अटैक के समय मरीज को दिखाई देने वाले लक्षणों के बारे में बताया।डॉक्टर्स की टीम ने लोगों को आपातकालीन स्थिति में मरीजों को बचाने के तरीके सिखाए। उन्होंने बताया कि सीपीआर करने से मरीज के दिल और फेफड़ों को काम करने में मदद मिलती है, जिससे उनकी जान बचाई जा...