अलीगढ़, मई 15 -- -जेएन मेडिकल कॉलेज में एनओए द्वारा कार्यक्रम आयोजित अलीगढ़। जेएन मेडिकल कॉलेज में नर्सिंग ऑफिसर्स एसोसिएशन (एनओए) ने सीपीआर और अग्नि सुरक्षा पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया। इसमें जीवन रक्षक तकनीकों और जरूरी सुरक्षा उपायों की जानकारी दी गई। यूनियन के महासचिव रिंकू चौधरी ने सीपीआर की आवश्यकता पर जोर दिया। एनओए की उपाध्यक्ष निसार जहां ने अग्नि सुरक्षा पर जानकारी दी। कार्यक्रम में बताया कि नर्सिंग ऑफिसर आशिक अली को ऑल इंडिया गवर्नमेंट नर्सेज फेडरेशन के राष्ट्रीय सम्मेलन में फेडरेशन का उपाध्यक्ष चुना गया है। सम्मेलन में नर्सिंग ऑफिसर्स एसोसिएशन ने अध्यक्ष सिजादुद्दीन और महासचिव रिंकू चौधरी ने भाग लिया। आशिक अली, कामिल कुरैशी, तौसीफ को फेडरेशन की कार्यकारिणी में सदस्य चुना गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्...