प्रयागराज, मई 5 -- प्रयागराज। कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया (मार्क्सवादी) ने पार्टी के पूर्व जिला मंत्री अंबिका मिश्रा की याद में सभा की। शंकर लाल मेमोरियल हाल में शनिवार को आयोजित स्मृति सभा में वक्ताओं ने अंबिका मिश्रा के जीवन पर प्रकाश डाला। वक्ताओं ने कहा कि अंबिका मिश्रा का जीवन किसान, मजदूर के लिए समर्पित रहा। अंबिका मिश्रा पार्टी के पूर्णकालिक कार्यकर्ता थे। हरिश्चंद्र द्विवेदी की अध्यक्षता में आयोजित सभा में अखिल विकल्प ने संचालन किया। विक्रम सिंह, हीरालाल यादव, रवि मिश्र, खेत मजदूर यूनियन के राज्य सचिव बृजलाल भारतीय, सीटू के राज्य सचिव प्रेमनाथ राय, किसान सभा के राज्य कोषाध्यक्ष बाबूराम यादव, भाकपा जिला मंत्री नसीम अंसारी, भाकपा माले के नेता अनिल वर्मा, लोकतांत्रिक जनता दल के प्रदेश अध्यक्ष ज़ुबैर अंसारी, एसयूसीआई (सी) के नंदलाल गु...