कोडरमा, नवम्बर 11 -- जयनगर, निज प्रतिनिधि। जनता की बुनियादी समस्याओं और प्रशासनिक लापरवाही के खिलाफ मंगलवार को भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (सीपीआई) और भाकपा माले ने संयुक्त रूप से प्रखंड मुख्यालय के समक्ष एक दिवसीय धरना दिया। इससे पूर्व पेठियाबागी चौक से एक विशाल जुलूस निकाला गया, जो नारेबाजी करते हुए प्रखंड मुख्यालय पहुंचा और सभा में तब्दील हो गया। धरना की अध्यक्षता वीरेंद्र यादव ने की जबकि संचालन मुन्ना यादव ने किया। कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित माले नेता मोहम्मद इब्राहिम ने कहा कि प्रखंड और अंचल कार्यालयों में भ्रष्टाचार चरम पर है। आम जनता को अपने अधिकारों के लिए बार-बार कार्यालयों के चक्कर लगाने पड़ते हैं, लेकिन समाधान नहीं मिलता। उन्होंने कहा कि जनता के मुद्दों पर चुप रहने वाले जनप्रतिनिधियों को जनता आने वाले समय में जवा...