छपरा, अगस्त 25 -- छपरा, एक संवाददाता। सीपीआई 30 को संकल्प के साथ वोट अधिकार यात्रा का शानदार स्वागत करेगा। यह निर्णय सीपीआई के नेताओं ने जिला सम्मेलन में लिया है। कार्यकर्ता छपरा शहर के प्रवेश द्वार श्यामचक मोड़ पर स्वागत करेंगे और यात्रा मे शामिल भी होंगे। सीपीआई कार्यकर्ताओं का एक बड़ा जत्था साढ़ा ढाला ओवर ब्रिज के उतरी छोड़ पर भी मौजूद रहेंगे और वे यात्रा का स्वागत कर यात्रा में शामिल होंगे। सीपीआई के राज्य नेता सुरेन्द्र सौरभ तथा नवनिर्वाचित जिला सचिव रामबाबू सिंह ने एक संयुक्त बयान जारी कर कहा है कि छपरा के इस वोट अधिकार यात्रा मे सीपीआई की राष्ट्रीय नेत्री एनी राजा, राहुल गांधी, तेजस्वी यादव सहित सभी वामपंथी दलों के राष्ट्रीय नेता यहां पहुंचेंगे। सम्मेलन में यह भी निर्णय लिया गया कि इस यात्रा के समापन के बाद 01 सितम्बर को पटना गांधी मैद...