बांका, सितम्बर 6 -- धोरैया (बांका), निज प्रतिनिधि। सीपीआई के राष्ट्रीय परिषद सदस्य व पूर्व एमएलसी संजय कुमार ने कहा कि आगामी बिहार विधानसभा चुनाव में उनकी पार्टी 24 सीटों पर लड़ेगी। बांका सीट पर पार्टी की इंडिया गठबंधन में जोरदार दावेदारी है। उन्होंने कहा की बांका सीट निश्चित रूप से सीपीआई के खाते में आएगी। स्थानीय महाविद्यालय परिसर में आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान सीपीआई नेता ने कहा कि बीजेपी के इशारे पर चुनाव आयोग गरीब मजदूर वर्ग के मतदाताओं को वोट से वंचित करने की साजिश कर रहे हैं। जिंदा लोगों को मृत घोषित कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि गत विधानसभा चुनाव में बहुत कम वोट से इंडिया गठबंधन पीछे रह गया। प्रशासन को दबाव देकर एनडीए जैसे तैसे गलत तरीके से सरकार बनाने में सफल रहा। श्री कुमार ने कहा कि इस बार इंडिया गठबंधन बांका जिले के सभी पा...