घाटशिला, जुलाई 15 -- बहरागोड़ा।भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (सीपीआई) के बहरागोड़ा अंचल कार्यालय में मंगलवार को अंचल स्तरीय सम्मेलन का आयोजन किया गया। सम्मेलन की शुरुआत झंडोत्तोलन एवं शहीद बेदी पर माल्यार्पण कर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित करने के साथ हुई। इसके बाद सम्मेलन में विभिन्न वक्ताओं ने वर्तमान सरकार की कार्यशैली पर गंभीर चिंता जताई और उसे जनविरोधी बताया।सम्मेलन में वक्ताओं ने पूंजीपतियों को लाभ पहुँचाने वाली नीतियों की कड़ी आलोचना की और आम जनता के हितों की रक्षा के लिए संगठित होकर आंदोलन तेज करने की रणनीति पर चर्चा की। साथ ही पार्टी संगठन को बूथ स्तर तक मजबूत करने का आह्वान किया गया।सम्मेलन में नए अंचल समिति का गठन किया गया, जिसमें 24 अंचल सदस्यों तथा 13 राज्य कारणी सदस्यों का चयन किया गया। राम हरि बेरा को अंचल सचिव, निगम सेन को सह स...