भागलपुर, मई 11 -- गोराडीह प्रखंड मुख्यालय परिसर में शनिवार को सीपीआई ने 21 सूत्री मांगों को लेकर प्रदर्शन किया। प्रदर्शन का नेतृत्व कामरेड रामदेव सिंह ने की। इस दौरान बीडीओ, कल्याण पदाधिकारी को राज्यपाल के नाम मांग पत्र सौंपा। अधिकारियों ने मांगों को राज्यपाल को भेजने का आश्वासन दिया। इससे पहले भारत-पाक युद्ध में शहीद हुए भारतीय सेना को श्रद्धांजली दी गई। मौके पर कामरेड राज्य परिषद सदस्य संजीत सुमन, महादेव कुमार अकेला, शंभू मंडल सहित कई लोग मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...